कोरोनावायरस: खतरे की आहट
चीन से लेकर श्रीलंका तक फैल चुका यह वायरस सारी दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है। अब तक यह वायरस दुनिया के 19 देशों में फैल चुका है। दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका को छोड़कर कोई भी महाद्वीप इसके खतरे से अछूता नहीं है।

आइये, मानचित्र के जरिये समझते हैं, कैसे फैल रहा है यह वायरस

प्रस्तुति: ललित मौर्या, मधुमिता पॉल और राजू सजवान

दुनिया में सबसे पहले यह वायरस 1960 में सामने आया था। अभी हाल ही में इस वायरस के फैलने की शुरुआत चीन से हुई है। जहां 31 दिसंबर 2019 को वुहान शहर में इसके मामले सामने आये थे। चीन में अब तक 132 लोग इसका शिकार हो चुके हैं। वहीं, दुनिया भर में इसके 6041 मामले सामने आ चुके हैं। भारत पर भी इसका खतरा लगातार बना हुआ है। हालांकि देश में अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश और बिहार के बाद अब दिल्ली में भी इसके संदिग्ध शिकार का पता चला है।


 



सावधानी ही है बचाव
कोरोनावायरस आमतौर पर श्वसन संबंधी बीमारी है। जोकि एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है। इसलिए डब्ल्यूएचओ ने लोगों को सलाह दी है कि वे खुद को और अपने आसपास के लोगों को इस बीमारी से कैसे बचा सकते हैं।

❖ अपने हाथों को पानी और साबुन से अच्छी तरह साफ रखें ।
❖ खांसते और छींकते समय हुए मुंह और नाक को कपडे या टिशू से ढंक लें। इस्तेमाल के बाद टिशू को तुरंत फेंक दें और हाथ को अच्छी तरह से धो लें।
❖ बुखार और खांसी से ग्रस्त व्यक्ति के निकट जाने से बचें;
❖ यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो जितना जल्दी हो चिकित्सक की मदद लें और उनसे अपने स्वास्थ्य सम्बन्धी रिकॉर्ड को साझा करें;
❖ बाजारों और भीड़ भरे स्थानों पर जहां कोरोनावायरस का खतरा है, वहां मास्क लगा कर रखें। साथ ही जानवरों के संपर्क में आने से बचें; और जानवरों के सम्पर्क में आने वाली जगह पर जाने से बचें।
❖ कच्चे या अधपके पशु उत्पादों के सेवन से बचना चाहिए। साथ ही जानवरों से प्राप्त होने वाले भोजन और उत्पादों का रख्रखाव उचित ढंग से करें। साथ ही खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता का ध्यान रखें




वापस ऊपर जाएं

स्रोत:

❖ विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ)
❖ डाउन टु अर्थ