Mining

झारखंड में खदान धंसने से 10-12 लोगों के मरने की आशंका

कुछ लोग खदान के दूसरे मुहाने से निकलने में कामयाब रहे जबकि आठ से दस लोग मलबे में दब गए 

 
By DTE Staff
Published: Wednesday 23 January 2019

सौजन्य : प्रभात खबर झारखंड के धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बुधवार सुबह करीब सात बजे एक खदान धंस गई। हादसे में 10 से 12 लोगों के मरने की आशंका है।

झारखंड के प्रमुख अखबार प्रभात खबर के मुताबिक, कापासाड़ा आउटसोर्सिंग में रोज की तरह बुधवार को भी 100-150 लोग अवैध खनन करने पहुंचे थे। खनन के दौरान खदान के अंदर अचानक 10 फीट के दायरे में खदान धंस गई। इसी जगह लोग कोयला काट रहे थे। कुछ लोग खदान के दूसरे मुहाने से निकलने में कामयाब रहे जबकि आठ से दस लोग मलबे में दब गए। घटना की सूचना ईसीएल प्रबंधन और पुलिस को दे दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोग 2 लोगों के शव लेकर भाग गए हैं जबकि तीन से चार शव मौके पर ही पड़े हैं।

प्रभात खबर के अनुसार, अवैध कोयला को दामोदर नदी के मार्ग केलियासोल होते हुए रघुनाथपुर व बराकर नदी के मार्ग जामताड़ा से प्रतिदिन स्कूटर मोटरसाइकिल के माध्यम से भेजा जाता है। कोयले को रात के अंधेरे में क्षेत्र के चिन्हित उद्योगों, फैक्ट्रियों में भी खपाने का खेल किया जाता है। 

क्षेत्र का आउटसोर्सिंग इन दिनों अवैध खनन का सेफ जोन बना हुआ है। मृतकों में तीन पुरुष एवं एक महिला की पुष्टि आसपास के कुछ लोग कर रहे हैं। मृतक आसपास के इलाके के सियारकनाली, लकड़ाकनाली क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों में दो लोगों की पहचान हो गई है। इनके नाम दिनेश महतो व कांतो हैं।

Subscribe to Daily Newsletter :

Comments are moderated and will be published only after the site moderator’s approval. Please use a genuine email ID and provide your name. Selected comments may also be used in the ‘Letters’ section of the Down To Earth print edition.