Environment

पारा 50 पार

पाकिस्तानी शहर नवाबशाह में मार्च में भी भीषण गर्मी थी। मार्च के आखिर में यहां का तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड था।  

 
By DTE Staff
Published: Thursday 03 May 2018

सांकेतिक तस्वीर। Credit: Agnimirh Basuदक्षिणी पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित एक शहर के तापमान ने सोमवार को तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए। 30 अप्रैल को इस शहर नवाबशाह में तापमान 50.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पेरिस स्थित एक मौसम विज्ञान सेवा मिटिओ फ्रांस की मौसम अधिकारी एटिएन कापिकियन ने अपने ट्वीट में बताया कि पाकिस्तान और समूचे एशिया में अब तक अप्रैल का यह सबसे गर्म तापमान है। नवाबशाह की आबादी 11 लाख है और यह अरब सागर से करीब 193 किलोमीटर दूर स्थित है। मौसम वैज्ञानिक क्रिस्टोफर बर्ट ने कहा कि आधुनिक रिकॉर्ड में दर्ज शायद यह अब तक का सर्वाधिक तापमान है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2001 में मैक्सिको के सैंटा रोजा में 51 डिग्री सेल्सियस तापमान था लेकिन उसकी विश्वसनीयता संदेहपूर्ण थी।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में नवाबशाह स्थित हैनवाबशाह में मार्च में भी भीषण गर्मी थी। मार्च के आखिर में यहां का तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड था। पाकिस्तानी अखबर डॉन के मुताबिक, शहर के आसपास गर्मी असहनीय थी और हीटस्ट्रोक से दर्जनों लोग बेहोश हो गए।

द पोस्ट के अनुसार, एशिया के बहुत से कई हिस्सों में अप्रैल में रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया है। उदाहरण के लिए कजाकिस्तान की सीमा से लगा रूप के एक गांव में 29 अप्रैल को तापमान 34.7 डिग्री दर्ज किया गया। यह रूस में अप्रैल में दर्ज किया गया अब तक का सर्वाधिक तापमान था। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अप्रैल में हीटवेव के कारण तापमान में इजाफा हुआ है।

सिंध की सीमा पर स्थित राजस्थान भी हीटवेव का गवाह बना है। 2 मई को पूर्वी राजस्थान के बूंदी में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इसके अलावा जैसलमेर में 46.5, चुरू में 46.4, बीकानेर में 46.2, कोटा में 45.6, बाड़मेर में 45.4, श्रीगंगानगर में 45, अजेमर में 43.3, जोधपुर में 43.1, उदयपुर में 42.3 और पिलानी में 41.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Subscribe to Daily Newsletter :

Comments are moderated and will be published only after the site moderator’s approval. Please use a genuine email ID and provide your name. Selected comments may also be used in the ‘Letters’ section of the Down To Earth print edition.