बढ़ते तापमान से बदहाल धरती

तेजी से बदल रहा है पृथ्वी का तापमान, जहां जुलाई को रिकॉर्ड किया गया मानव इतिहास का अब तक का सबसे गर्म महीना, वहीं पिछले 140 सालों में कभी भी इतना गर्म नहीं रहा जून

 
Published: Tuesday 13 August 2019

तेजी से बदल रहा है पृथ्वी का तापमान, जहां जुलाई को रिकॉर्ड किया गया मानव इतिहास का अब तक का सबसे गर्म महीना, वहीं पिछले 140 सालों में कभी भी इतना गर्म नहीं रहा जून

जुलाई 2019 को मानव इतिहास के अब तक के सबसे गर्म महीने के रूप में दर्ज किया गया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है । गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई 2016, अब तक के सबसे गर्म महीने के रूप में अंकित था । हालांकि जुलाई का डेटा अभी भी एकत्र किया जा रहा है, लेकिन महीने के पहले 29 दिनों के औसत के आधार पर यह माना जा रहा है कि इसके तापमान के जुलाई 2016 से कुछ अधिक रहने की सम्भावना है । वहीं विश्व मौसम संगठन के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2019 का औसत वैश्विक तापमान, पूर्व औद्योगिक काल के औसतवैश्विक तापमान से कम से कम 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की सम्भावना है।

पूरी खबर पढ़ें...

Subscribe to Daily Newsletter :

Comments are moderated and will be published only after the site moderator’s approval. Please use a genuine email ID and provide your name. Selected comments may also be used in the ‘Letters’ section of the Down To Earth print edition.