Climate Change

90 वर्षों में बदलता धरती का स्वरूप

आज धरती का जहां 75 फीसदी से अधिक हिस्सा बंजर हो चुका है या लगभग होने की कगार पर है । वहीं हर बरस लगभग 41.8 करोड़ हेक्टेयर भूमि बंजर होती जा रही है जो कि लगभग आधे यूरोप के बराबर है

 
Published: Saturday 07 September 2019


दुनिया भर में मुख्यतः अफ्रीका और एशिया महाद्वीप में मरुस्थलीकरण तेजी से बढ़ रहा है। आंकड़ों के अनुसार सूखे क्षेत्रों में होने वाले मरुस्थलीकरण का 67 फीसदी हिस्सा इन्ही दो महाद्वीपों में हो रहा है । जबकि 43 फीसदी से अधिक बड़े शहर (जिनकी आबादी तीन लाख से अधिक है) इन्ही शुष्क क्षेत्रों में बसती है, मगर दुखद है कि यह शहर भी जल्द ही मरुस्थलीकरण का शिकार हो जायेंगे, जिसका प्रभाव न केवल वहां के पर्यावरण पर पड़ेगा बल्कि वहां रहने वाले लोगों पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा। लोगों के रहन सहन और अन्य गतिविधियों में भी परिवर्तन आ जाएगा और गैर शुष्क क्षेत्रों में बसे 70 फीसदी शहर जल्द ही सूखे की मार झेलने को मजबूर हो जाएंगे...

आगे पढ़े

Subscribe to Daily Newsletter :

Comments are moderated and will be published only after the site moderator’s approval. Please use a genuine email ID and provide your name. Selected comments may also be used in the ‘Letters’ section of the Down To Earth print edition.