एक बार फिर रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान

देश में कुल खाद्यान्‍न उत्‍पादन रिकॉर्ड 150.50 मिलियन टन अनुमान जताया गया है

By DTE Staff

On: Tuesday 21 September 2021
 
2021-22 के दौरान चावल का कुल उत्‍पादन 107.04 मिलियन टन अनुमानित है। Photo: pixabay

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय ने 2021-22 के लिए मुख्‍य खरीफ फसलों के उत्‍पादन का प्रथम अग्रिम अनुमान जारी किया है। मंत्रालय ने खरीफ सीजन में 150.50 मिलियन टन रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान जताया है।

प्रथम अग्रिम अनुमानों के अनुसार,2021-22 के दौरान मुख्‍य खरीफ फसलों के अनुमानित उत्‍पादन इस प्रकार है:

खाद्यान्‍न -150.50 मिलियन टन (रिकॉर्ड)
चावल– 107.04मिलियन टन (रिकॉर्ड)
पोषक/मोटे अनाज– 34 मिलियन टन
मक्‍का – 21.24 मिलियन टन
दलहन – 9.45मिलियन टन
तूर – 4.43 मिलियन टन
तिलहन – 23.39 मिलियन टन
मूंगफली – 8.25 मिलियन टन
सोयाबीन –12.72मिलियन टन
कपास – 36.22 मिलियन गांठें (प्रति 170 कि. ग्रा.)(रिकॉर्ड)
पटसन एवं मेस्‍टा – 9.61 मिलियन गांठें (प्रति 180 कि. ग्रा.)
गन्‍ना –419.25 मिलियन टन(रिकॉर्ड)

21 सितंबर 2021 को जारी 2021-22 के लिए प्रथम अग्रिम अनुमान (केवल खरीफ) के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्‍न उत्‍पादन रिकॉर्ड 150.50 मिलियन टन अनुमानित है, जो विगत पांच वर्षों (2015-16 से 2019-20) के औसत खाद्यान्‍न उत्‍पादन की तुलना में 12.71 मिलियन टन अधिक है। हालांकि सरकार ने इस साल खरीफ में 151.43 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा था, जिसके मुकाबले प्रथम अग्रिम अनुमान कम जताया जा रहा है।

2021-22 के दौरान चावल का कुल उत्‍पादन 107.04 मिलियन टन अनुमानित है। यह विगत पांच वर्षों (2015-16 से 2019-20) के औसत उत्‍पादन 97.83 मिलियन टन की तुलना में 9.21 मिलियन टन अधिक है।

मंत्रालय ने अनुमान लगाया है कि पोषक/मोटे अनाजों का उत्‍पादन 34 मिलियन टन होगा, जो कि 31.89 मिलियन टन औसत उत्‍पादन की तुलना में 2.11 मिलियन टन अधिक है।

2021-22 के दौरान कुल दलहन उत्‍पादन 9.45 मिलियन टन अनुमानित है। यह 8.06 मिलियन टन औसत खरीफ दलहन उत्पादन की तुलना में 1.39 मिलियन टन अधिक है।

2021-22 के दौरान देश में कुल तिलहन उत्‍पादन 23.39 मिलियन टन अनुमानित है जो कि 20.42 मिलियन टन औसत तिलहन उत्‍पादन की तुलना में 2.96 मिलियन टन अधिक है।

2021-22 के दौरान देश में गन्‍ने का उत्‍पादन 419.25 मिलियन टन अनुमानित है।2021-22 के दौरान गन्‍ने का उत्‍पादन,362.07 मिलियन टन औसत गन्‍ना उत्‍पादन की तुलना में 57.18 मिलियन टन अधिक है।

कपास का उत्‍पादन 36.22 मिलियन गांठें (प्रति 170 किग्रा की गांठे) एवं पटसन एवं मेस्‍ताका उत्‍पादन 9.61 मिलियन गांठें (प्रति 180 किग्रा की गांठे) अनुमानित हैं।

 

Subscribe to our daily hindi newsletter