बजट 2020-21: जानें, खास बातें

1 फरवरी 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया। ये हैं बजट भाषण के प्रमुख अंश-

By DTE Staff

On: Saturday 01 February 2020
 

  • सस्ते घर बनाने वालों को टैक्स छूट की अवधि एक साल और बढ़ाई 
  • 15 लाख से ऊपर आय पर 30 प्रतिशत आयकर
  • टैक्स में 70 प्रकार की छूट खत्म की गई
  • 12.5 से 15 लाख की सालाना आय पर 25 प्रतिशत आयकर
  • 10 से 12.5 लाख की आय पर 20 प्रतिशत आयकर देना होगा
  • 7.5 से 10 लाख तक की आय पर 15 प्रतिशत आय कर देना होगा
  • 5 से 7.5 लाख की आय पर 10 प्रतिशत आय कर देना होगा
  • राजीव गांधी को कोट करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, रुपए में केवल 15 पैसे ही लोगों तक पहुंचते थे
  • हमारे लोगों के पास रोजगार होना चाहिए। यह बजट उनकीआय सुनिश्चित करने और उनकी क्रय शक्ति को बढ़ाने के लिए है : केंद्रीय मंत्री
  • अप्रैल 2020 से जीएसटी का आसान वर्जनआएगा
  • पिछले दो साल में 60 लाख नए टैक्सपेयर्स जोड़े
  • जीएसटी की वजह से टैक्स दरों में कमी आई 
  • दो साल में 60 लाख से ज्यादा करदाता जुड़े
  • सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास
  • उच्च उत्पादकता और दक्षता के लिए निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने का इशारा
  • अब हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं: वित्त मंत्री
  • हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है
  • पानी का संकट झेल रहे 100 जिलों के लिए समेकित योजना लागू की जाएगी
  • 20 लाख किसानों के लिए स्टैंडलोन सोलर पंप  के लिए मदद दी जाएगी 
  • किसानों को 20 लाख सौर पंप दिए जाएंगे
  • उर्वरकों को संतुलित उपयोग बढ़ाया जाएगा
  • नाबार्ड वेयरहाउस की मैपिंग और जियोटैगिंग करेगा
  • वेयरहाउस में 162 मीट्रिक टन भंडारण की क्षमता है
  • स्वयं सहायता समूहों की मदद से ग्रामीण स्तर पर भंडारण की व्यवस्था की जाएगा
  • पीपीपी मोड पर किसान रेल चलाएगी सरकार
  • आदिवासी जिलों और उत्तर पूर्वी जिलेां में कृषि उड़ान भी चलाई जाएगी
  • जीएसटी के कारण यातायात और मालभाड़े में बढ़त देखने को मिली है, इंस्पेक्टर राज खत्म हुआ है
  • इससे एमएसएमई उद्योगों को भी लाभ मिला है। जीएसटी से उपभोक्ताओं को 1 लाख करोड़ रुपये का वार्षिक लाभ भी मिला है 
  • पीएम किसान के सभी लाभार्थी किसान क्रेडिट कार्ड से कवर होंगे
  • सरकार मछलीपालन को बढ़ावा देने के लिए 3427 सागर मित्र बनाएगी
  • 2025 तक पशुओं की मुंह खुर बीमारी से मुक्ति दिलाई जाएगी 
  • मिल्क प्रोसेंसिंग क्षमता 108 मिलियन टन करने का लक्ष्य
  • मिशन इंद्रधनुष में 5 टीकों के साथ 12 बीमारियों कवर होंगी
  • जल जीवन मिशन स्वस्थ भारत मिशन से हमारा विजन दिखेगा
  • ओडीएफ प्लस लॉन्च किया जाएगा जो लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने का काम करेगा
  • 2030 तक भारत में सबसे अधिक कामगार होंगे जिन्हें नौकरियों और शिक्षा की जरूरत होगी
  • नई शिक्षा नीति के लिए एक लाख से अधिक सुझाव आए हैं। यह नीति जल्द बनेगी
  • जल जीवन मिशन के लिए 3.6 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं
  • जन औषधि केंद्र सभी जिलों में खोले जाएंगे, इसमें 2000 दवाइयां मिलेंगी
  • 99,300 रुपए शिक्षा और 3000 करोड़ रुपए कौशल विकास पर खर्च होंगे
  • जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे 
  • हर जिले को एक्सपोर्ट हब बनाया जाएगा 
  • बेहतर मार्केटिंग और निर्यात के लिए राज्य 'एक उत्पाद, एक जिला' पर फोकस करेंगे, ताकि उद्यान-कृषि (हॉर्टिकल्चर) को जिला स्तर पर बढ़ावा दिया जा सके
  • 9 हजार किलोमीटर कर आर्थिक गलियारा बनेगा
  • कम से कम 6000 किलाेमीटर हाइवे का व्यवसायीकरण होगा
  • रेलवे की जमीन पर बड़े सोलर प्लांट लगाए जाएंगे
  • पीपीपी मॉडल से 150 ट्रेनें चलाई जाएंगी
  • पर्यटन स्थलों तक तेजस जैसी ट्रेनें चलेंगी
  • जल विकास मार्ग-1 पूरा किया जाएगा
  • पिछले पांच सालों में इनलैंड वाटरवेज में तेजी आई है
  • उड़ान योजना को प्राेत्साहित करने के लिए 100 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
  • चारे के लिए मनरेगा का इस्तेमाल किया जाएगा
  • 2023 तक 2 करोड़ टन मत्सय उत्पादन का लक्ष्य
  • 2023 तक दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पूरा होगा
  • अगले तीन साल में बिजली के मीटर को प्रीपेड मीटर में बदला जाएगा
  • 1 लाख ग्राम पंचायतों को इस साल फाइबर से जोड़ा जाएगा
  • गांवों को इंटरनेट से जुड़ने के लिए भारतनेट परियोजना के लिए 6000 करोड़ रुपए का आवंटन
  • नेशनल गैस ग्रिड को 27 हजार किमी तक बढ़ाया जाएगा
  • बौद्धिक संपदा और उद्यमशीलता को बढ़ावा दिया जाएगा
  • नेशनल मिशन फॉर क्वांटम कंप्यूटिंग टेक के लिए 5 साल में 8000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे
  • राष्ट्रीय गैस ग्रिड को मौजूदा 16,200 किलोमीटर से बढ़ाकर 27 हजार किलोमीटर किया जाएगा
  • बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के कारण 98 फीसदी लड़कियां नर्सरी लेवल पर स्कूल जा रही हैं।
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 6 लाख से अधिक स्मार्टफोन दिए गए हैं
  • वरिष्ठ नागरियों को 9500 करोड़ दिए जाएंगे 
  • 53700 करोड़ रुपए अनुसूचित जनजातियों पर खर्च होंगे
  • 5 पुरातात्विक स्थल विकसित किस गए हैं। 
  • रांची ट्राइबल म्यूजियम और लोथल में मेरिटाइम म्यूजियम का प्रस्ताव
  • 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रदूषण से निपटने के लिए योजनाएं बनेंगी। इसके लिए राज्यों को 4400 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे
  • प्रदूषण फैला रहे कोयला संचालित पुराने बिजली घरों को बंद करने का सुझाव 
  • उद्योग और वाणिज्य के उत्पाद के विकास और संवर्धन के लिए 27,300 करोड़ का प्रस्ताव
  • वित्त मंत्री ने कहा टैक्स प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं की जाएगी
  • नॉन गजटेड सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी बनेगी
  • जी-20 लीडरशिप की तैयारी के लिए 100 करोड़ रुपए
  • राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क एजुकेशन की टॉप 100 संस्थाओं द्वारा डिग्री स्तर के ऑनलाइन एजुकेशन प्रोग्राम उपलब्ध कराए जाएंगे : वित्त मंत्री
  • देश भर की शहरी स्थानीय निकाय युवा इंजीनियर्स को एक वर्ष के लिए इंटर्नशिप देंगे : वित्त मंत्री
  • बैंक में जमाकर्ताओं का बीमा कवर एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए किया गया
  • दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए 9500 करोड़ रुपए का प्रावधान 
  • जो विदेशी छात्र भारत में पढ़ना चाहते हैं उनके लिए अफ्रीकी और एशियन देशों में परीक्षा आयोजित की जाएगी
  • वित्त मंत्री: राजकोषीय घाटा 3.8 प्रतिशत रहने का अनुमान। अगले साल 3.5 प्रतिशत का लक्ष्य
  • वित्त मंत्री ने बुलियन एक्सचेंज का प्रस्ताव दिया, कहा इससे नौकरियां बढ़ेंगी
  • इन्वेस्टमेंट क्लीयरेंस सेल पोर्टल की स्थापना की जाएगी जो कि 'भूमि बैंक' से संबंधित सुविधा, सहायता और सूचना प्रदान करेगा
  • राज्यों के जीएसटी के नुकसान की भरपाई के ढांचे में बदलाव 
  • एलआईसी में सरकारी हिस्से का विनिवेश होगा और बाजार में सूचीबद्ध कराया जाएगा 
     

Subscribe to our daily hindi newsletter