आम बजट 2023-24 : आयकर में छूट की सीमा 7 लाख रुपए की गई, जाने बजट भाषण की खास बातें

पशुधन और डेयरी के लिए कृषि ऋण के तौर पर 20 लाख करोड़ रुपये का फंड : वित्त मंत्री

By DTE Staff

On: Wednesday 01 February 2023
 
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट 2023-24 पेश करेंगी। फोटो: विकास चौधरी

  • आयकर में छूट 7 लाख की गई
  • लीथियम-आयन सेल की बैटरी बनाने पर सीमा शुल्क से छूट: वित्त मंत्री
  • कैमरा लेंस, बैटरी और अन्य मदों में मोबाइल फोन उत्पादकता के लिए सीमा शुल्क में छूट
  • बंदरगाहों, कोयला, इस्पात, उर्वरक और खाद्यान्न क्षेत्रों के अंतिम मील कनेक्टिविटी के लिए 100 महत्वपूर्ण परिवहन बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को प्राथमिकता पर लिया जाएगा। इसके लिए 75000 करोड़ रुपए का बजट। इसमें से 15000 करोड़ रुपए निजी क्षेत्र से जुटाए जाएंगे
  • राज्य सरकारों को 50 साल का ब्याज मुक्त ऋण एक और साल के लिए जारी रखा जाएगा, ताकि इन्फ्रा में निवेश को बढ़ावा दिया जा सके और रुपये के परिव्यय के साथ मानार्थ नीतिगत कार्यों के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके। इसके लिए 1.3 लाख करोड़ रुपए का बजट
  • महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र मार्च 2025 तक उपलब्ध कराया जाएगा
  • 47 लाख युवाओं को 3 साल तक भत्ता देगी सरकार
  • बायोगैस क्षेत्र के निर्माण के लिए अन्य पहलों के साथ 75 कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्रों के निर्माण के लिए 10,000 करोड़ रुपए आवंटित
  • भारत में अब 75 रामसर स्थल हैं। सरकार जैव विविधता संरक्षण, पर्यावरण पर्यटन और आय सृजन को बढ़ाने के लिए स्थानीय समुदायों के साथ अद्वितीय संरक्षण समाधान को बढ़ावा देगी
  • 3.5 लाख आदिवासी छात्रों की सेवा करने वाले 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी
  • देखो अपना देश पहल शुरू की जाएगी। स्थानीय पर्यटन को बढ़ाया दिया जाएगा
  • आर्द्र भूमि, पारिस्थितिकी पर्यटन और सामुदायिक संरक्षण के लिए अमृत धरोहर
  • गोबरधन योजना: 500 नए अपशिष्ट-से-खाद केंद्र। इसके लिए 10,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं
  • 500 ब्लॉकों को कवर करने वाला आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम शुरू किया गया है
  • जीवन और हरित विकास: हरित हाइड्रोजन मिशन को नेट-जीरो लक्ष्य के लिए फोकस मिलता है। भारत ने 2030 तक 5 एमएमटी हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है
  • एनर्जी ट्रांजिशन और नेट-जीरो के लिए 35,000 करोड़ रुपए 
  • एक करोड़ किसानों से प्राकृतिक खेती करवाई जाएगी
  • यूपीआई के माध्यम से 2022 में 126 लाख करोड़ रुपए के 7,400 डिजिटल भुगतान हुए 
  • भविष्य निधि संगठन से जुड़े सदस्यता में दोगुनी वृद्धि, जो अब 27 करोड़ रुपए है
  • 2,516 करोड़ रुपए के निवेश से 63,000 प्राथमिक कृषि साख समितियों का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है। पैक्स के लिए मॉडल उपनियम तैयार किए गए, राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार किया जा रहा है, इसके साथ बड़े पैमाने पर विकेन्द्रीकृत भंडारण क्षमता स्थापित की जाएगी
  • 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे
  • उच्च मूल्य वाली बागवानी फसलों के लिए रोग मुक्त, गुणवत्तापूर्ण रोपण सामग्री की उपलब्धता को बढ़ावा देने के लिए आत्मनिर्भर स्वच्छ संयंत्र कार्यक्रम। 2,200 करोड़ होंगे खर्च
  • लंबे स्टेपल कपास की उत्पादकता बढ़ाने के लिए पीपीपी के माध्यम से क्लस्टर आधारित और मूल्य श्रृंखला दृष्टिकोण अपनाया जाएगा; इसमें इनपुट आपूर्ति, विस्तार सेवाओं और बाजार लिंकेज के लिए किसानों, राज्य और उद्योग के बीच सहयोग शामिल होगा
  • सभी शहरों और कस्बों में मैला ढोने की प्रथा को रोकने के लिए मशीनीकृत गाद निकालने की व्यवस्था की जाएगी
  • सभी अंत्योदय और प्राथमिकता परिवारों को एक वर्ष के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है
  • रेलवे: 2.40 लाख करोड़ रुपये परिव्यय
  • छोटे और सीमांत किसान: उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए किसानों के लिए विकेंद्रीकृत भंडारण क्षमता
  • सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने का मिशन
  • पीएम पीवीटीजी विकास मिशन शुरू किया जाएगा। अगले 3 साल के लिए 15,000 करोड़ रुपये
  • मध्य कर्नाटक के सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिए उनके तालाबों और टैंकों के पुनरुद्धार के लिए 5,300 करोड़ रुपये
  • पशुधन और डेयरी के लिए कृषि ऋण के तौर पर 20 लाख करोड़ रुपये का फंड : वित्त मंत्री
  • इंफ्रास्ट्रक्चर: पूंजी परिव्यय में 33% की वृद्धि
  • पीएम आवास योजना का बढ़ाया जाएगा। यह बढ़ोतरी 66 प्रतिशत होगी
  • भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले 9 वर्षों में दुनिया में दसवीं से 5वीं सबसे बड़ी होने के आकार में बढ़ी है, हमने कई एसडीजी में महत्वपूर्ण प्रगति की है
  • दीन दयाल अंत्योदय योजना ने ग्रामीण महिलाओं को 81 लाख एसएचजी में लाकर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है, हम इन एसएचजी को आर्थिक सशक्तिकरण के अगले चरण तक पहुंचने में मदद करने के लिए बड़े उत्पादक उद्यम बनाएंगे
  • पीएम विश्व कर्म कौशल सम्मान - पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए सहायता के पैकेज की परिकल्पना की गई है, जो उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने में सक्षम बनाएगा
  • किसान क्रेडिट कार्ड की संख्या बढ़ाई जाएगी।
  • पीएम मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत उप योजना बनाई जाएगी
  • भारत को श्रीअन्न का वैश्विक हब बनाया जाएगा
  • मिलेट को लाेकप्रिय बनाकर उसे प्रोत्साहित किया जाएगा। हम श्रीअन्न के सबसे बड़े उत्पादक है
  • स्वयं सहायता समूहों को बड़े उत्पादक संगठन के रूप में तब्दील किया जाएगा
  • ग्रीन जॉब के मौके विकसित किए जाए्ंगे
  • पर्यटन में बहुत क्षमता। इसे मिशन मोड में तेज किया जाएगा
  • हमने कई सतत विकास लक्ष्यों के प्रति उल्लेखनीय प्रगति की है
  • प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़ी है
  • बजट से आयकर में छूट की उम्मीद
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट पेश करेंगी
  • अगले साल लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बजट पर सबकी निगाहें हैं
  • उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री आगामी चुनावों को देखते हुए कई लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती हैं

Subscribe to our daily hindi newsletter