अगले कुछ दिनों तक मध्यम से संतोषजनक श्रेणी में रहेगी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता

तेज सतही हवाएं चलने से वातावरण में पीएम10 का स्तर बढ़ जाता है

By Dayanidhi

On: Wednesday 16 June 2021
 
Photo : Wikimedia Commons12jav.net12jav.net

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 16 जून को मध्यम और 17 और 18 जून को मध्यम से संतोषजनक श्रेणी में रहने का अनुमान है।

प्रमुख प्रदूषक पीएम10 होगा क्योंकि तेज हवाएं स्थानीय रूप से धूल उठा सकती हैं और आसपास के क्षेत्रों से धूल उड़ सकती हैं। अगले 5 दिनों तक हवा की गुणवत्ता मध्यम से संतोषजनक रहने की संभावना है। 

दिल्ली के पूर्व, पूर्वोत्तर दिशा से 10 से 20 किमी प्रति घंटे की दर से सतही हवाओं के चलने का अनुमान लगाया गया है। आमतौर पर 16 जून को 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी। आगे मौसम की इसी तरह की गतिविधि के रहने तथा हवा के साथ हल्की बारिश होने और बादल छाए रहेंगे।

दिल्ली में तेज सतही हवाओं की दिशा बदलती रहेगी तथा इसकी गति 10 से 16 किमी प्रति घंटे होगी। 17 जून को बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। प्रमुख सतही हवा दिल्ली के दक्षिण पूर्व दिशा से 10 से 16 किमी प्रति घंटे की की गति से चलेगी। 18 जून को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगया गया है।

तेज़ सतही हवाएं स्थानीय रूप से धूल उठाने और आस-पास से धूल उड़ाने के लिए अनुकूल होती हैं। सफर के वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार आज दिल्ली की हवा में पीएम 10 का स्तर 109 व पीएम 2.5 का स्तर 36 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर दर्ज किया गया है जोकि मध्यम श्रेणी में है।

वायु गुणवत्ता की ऑनलाइन निगरानी चौबीसों घंटे की जाती है जिसमें वायु गुणवत्ता संकेतकों और मौसम संबंधी मापदंडों की निगरानी करना भी शामिल है। डेटा को स्थानीय स्टेशन पर हर पांच मिनट के अंतराल पर रिकॉर्ड और संग्रहीत किया जाता है।

यह वास्तविक समय के ऑनलाइन डेटा को फिर हर 15 मिनट के अंतराल पर जीपीआरएस के माध्यम से आईआईटीएम, पुणे स्थित सफर-कंट्रोल रूम में केंद्रीय एक्यूएमएस सर्वर पर स्थानांतरित किया जाता है, जो एक केंद्रीय डेटा बेस है जहां विशेषज्ञ वैज्ञानिक टीम द्वारा डेटा को मान्य किया जाता है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक की छह श्रेणियां हैं अच्छा + संतोषजनक, मध्यम प्रदूषित, खराब, बहुत खराब और गंभीर। सफर के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक लोगों को वायु गुणवत्ता की स्थिति के प्रभावी संचार के लिए एक उपकरण है, जिसे समझना आसान है। यह विभिन्न प्रदूषकों के जटिल वायु गुणवत्ता डेटा को एक संख्या (सूचकांक संख्या), नामकरण और रंग में बदल देता है।

Subscribe to our daily hindi newsletter