भोपाल त्रासदी के 35 साल : अश्रूपर्ण श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें

भोपाल गैस हादसे की 35वीं बरसी की पूर्व संध्या पर मारे गए लोगों को उनके परिजनों और भोपाल शहर के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। देखें, कुछ भावुक करती तस्वीरें 

By Manish Chandra Mishra

On: Monday 02 December 2019
 
भोपाल गैस हादसे की 35वीं बरसी की पूर्व संध्या पर मारे गए लोगों को उनके परिजनों और भोपाल शहर के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। फोटो: मनीष चंद्र मिश्र

भोपाल गैस हादसे की 35वीं बरसी की पूर्व संध्या पर मारे गए लोगों को उनके परिजनों और भोपाल शहर के लोगों ने मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि व्यक्त की। इसमें गैस पीड़ितों के संगठनों के साथ मिलकर सैकड़ों गैस पीड़ित लोगों के साथ सोमवार की शाम उन लोगों को याद किया, जिन्होंने हादसे की वजह से अपनी जान गवां दी। (फोटो: मनीष चंद्र मिश्र)

भोपाल गैस हादसे की 35वीं बरसी की पूर्व संध्या पर मारे गए लोगों को उनके परिजनों और भोपाल शहर के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। फोटो: मनीष चंद्र मिश्र

सैकड़ों गैस पीड़ित मोमबत्ती जलाकार यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के पास बने गैस माता की मूर्ति के पास मृतकों को श्रद्धांजलि दी। गैस माता की मूर्ति यूनियन कार्बाइड के कारखाने के पास जेपी नगर मोहल्ले के बगल में बनी है। इस मूर्ति में एक गैस की शिकार महिला अपने बच्चे की आंख ढककर उसे गैस से बचाती नजर आती है। जेपी नगर फैक्ट्री के ठीक पीछे बसा मोहल्ला है जहां इस त्रासदी का प्रभाव सबसे अधिक पड़ा। (फोटो: मनीष चंद्र मिश्र)

भोपाल गैस हादसे की 35वीं बरसी की पूर्व संध्या पर मारे गए लोगों को उनके परिजनों और भोपाल शहर के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। फोटो: मनीष चंद्र मिश्र

मृतकों को याद करते हुए गैस पीड़ितों ने समाजिक कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार को भी श्रद्धांजलि दी जिनका हाल ही में असमय निधन हो गया था। वे कम उम्र में ही गैस त्रासदी की वजह से कई बीमारियों के शिकार हो गए थे, और 62 की उम्र में उनका निधन हो गया। (फोटो: मनीष चंद्र मिश्र)

Subscribe to our daily hindi newsletter