डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण से बचाएगा यह बैग, 100 रुपए है कीमत

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत स्वायत्त संस्थान श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी ने यह बैग तैयार किया है

By DTE Staff

On: Friday 04 September 2020
 
Photo: Wikimedia commons

कोविड-19,तपेदिक (टीबी),और इन्फ्लूएंजा जैसे संक्रामक रोगों से होने वाले संक्रामक स्राव ऐसे मरीजों के उपचार में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए उच्च जोखिम के हालात पैदा करते हैं। कचरा बटोरने के दौरान संक्रमण के उच्च जोखिम की स्थिति को कनस्तर बैग के उपयोग से जल्द नियंत्रित किया जा सकता है। यह बैग संक्रामक स्रावों को तेजी से ठोस रूप प्रदान करता है जिससे संक्रामक स्रावों का निपटान सुरक्षित हो जाता है।

संक्रमित श्वसन स्रावों के सुरक्षित निपटान के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत स्वायत्त संस्थान श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (एससीटीआईएमएसटी)के शोधकर्ता अस्पतालों में आईसीयू रोगियों या वार्डों में इलाज करा रहे अधिक श्वसन स्राव वाले लोगों के श्वसन स्रावों के सुरक्षित निपटान के लिए एक विशेषउपाय के साथ सामने आए हैं। उन्होंने एक कनस्तर बैग विकसित किया है जो प्रभावी कीटाणुनाशक युक्त सुपर-शोषक सामग्री से बना है और इस बैग का नाम "एक्रिलोसॉर्ब" है।

जब रोगी को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है, तो स्रावों को वैक्यूम लाइन का उपयोग करके बोतलों या कनस्तरों में डाला जाता है और इसे कीटाणुरहित करने की प्रक्रिया के बाद अपशिष्ट द्रव निपटान प्रणाली के माध्यम से छोड़ दिया जाता है। इसके निपटान के दौरान संक्रमण का उच्च जोखिम होता है,और इसके निपटान के लिए कीटाणुशोधन सुविधाओं के साथ अच्छी तरह से सुसज्जित स्लुइस कमरे की जरूरत होती है। महामारी के दौरान स्थापित कम सुविधाओं वाले अस्पतालों या अस्थायी अलगाव वार्डों में सुरक्षा के खतरे और आवश्यक कर्मियों के मुद्दे कई गुना अधिक होंगे।

कनस्तर बैग 500 मिलीलीटर संक्रामक स्राव को अवशोषित कर सकते हैं और इसे तुरंत ठोस रूप प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा,कीटाणुनाशक की उपस्थिति के कारण बहुत जल्द पूरी प्रणाली को कीटाणु रहित कर दिया जाएगा। लाइनर संरचना में एक पेटेंट डिज़ाइन है जो प्रगतिशील शोषक उपलब्धता को ऊपर की ओर ले जाने की अनुमति देता है। इन थैलियों के अंदर जमाने वाले (ठोसीकरण) और तत्काल कीटाणुशोधन के तत्व हैं, जो स्रावों के रिसाव को रोककर और एरोसोल के गठन से द्वितीयक संक्रमणों के जोखिम को समाप्त कर देता है। इससे स्वास्थ्य कर्मियों का संक्रमण से बचाव होता है और इस तरह सुरक्षित कार्यस्थल प्रबंधन को बढ़ावा मिलता है।कनस्तर बैग एक अनुकूलन योग्य सीलर बैग में बंद होते हैं जो रिसाव मुक्त कीटाणुशोधक जैव चिकित्सा अपशिष्ट निपटान के रूप में पैक किए जा सकते हैं। इस कनस्तर बैग का परीक्षण अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार किया गया है।

इस तकनीक को साकार रूप देने वाली एससीटीआईएमएसटी की टीम में डॉ. मंजू, डॉ. मनोज कोमथ, डॉ. आशा किशोर, डॉ. अजय प्रसाद ऋषि जैसे जैव सामग्री वैज्ञानिक और चिकित्सक शामिल हैं। एक्रिलोसॉर्ब सक्शन कनस्तर लाइनर (सीएल सीरीज) बैग की जानकारी रॉमसन्स साइंटिफिक एंड सर्जिकल प्राइवेट लिमिटेड को इसके विनिर्माण और तत्काल विपणन के लिए हस्तांतरित कर दिया गया है। प्रत्येक कनस्तर लाइनर बैग की कीमत लगभग100/- रुपये होगी।

रॉमसन्स साइंटिफिक एंड सर्जिकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उत्तर प्रदेश में स्थित है जो बाजार में 200 से अधिक उत्पादों के साथ चिकित्सा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में बड़ी कंपनी है। इस कंपनी के पास डिस्पोजेबल मेडिकल और सर्जिकल उपकरणों के क्षेत्र में विनिर्माण का50 साल से अधिक की विशेषज्ञता है और मेडिकल उपकरण क्षेत्र में यह एक प्रमुख ब्रांड है। इस कंपनी के उत्पादों का दुनिया के 65 देशों में वितरण होता है। गुणवत्ता इस कंपनी का प्रमुख आदर्श शब्द है,जो इसके कई उत्पादों के लिए मिले आईएसओ और सीई प्रमाणपत्रों से स्पष्ट है।

इन-हाउस डिज़ाइन किए गए इस सक्शनकनस्तर लाइनर बैग का क्षेत्र परीक्षण एससीटीआईएमएसटी में किया जा रहा है। 

स्त्रोत: पीआईबी

Subscribe to our daily hindi newsletter