मेरुदंड वाले जीवों पर मंडराता खतरा

डाउन टू अर्थ की स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरनमेंट 2020 इन फिगर्स रिपोर्ट बताती है कि दुनिया में 889 मेरुदंड वाले जीवों पर विलुप्ति का खतरा मंडरा रहा है

By DTE Staff

On: Tuesday 16 June 2020
 
Photo: Needpix

दुनिया के 889 मेरुदंड वाले जीवों पर खतरा बढ़ता जा रहा है। जबकि बिना मेरुदंड वाली 135 प्रजातियां भी संकट में हैं।

डाउन टू अर्थ की स्टेट ऑफ इंडियाज एनवायरनमेंट 2020 इन फिगर्स रिपोर्ट बताती है कि सबसे अधिक प्रजातियां मछलियों की है, जिन पर खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक मछलियों की 86 प्रजातियां लगभग विलुप्त हो चुकी हैं, जबकि 46 प्रजातियां संवेदनशील की श्रेणी में हैं और 28 प्रजातियों पर भविष्य में खतरा है।

देखें, पूरी रिपोर्ट-

Subscribe to our daily hindi newsletter