जलवायु परिवर्तन को लेकर पार्टियों का सम्मेलन या कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज (कॉप) क्या है?

जलवायु परिवर्तन को लेकर होने वाला सम्मेलन कॉप-26, अक्टूबर 31 से 12 नवंबर 2021 के बीच ग्लासगो, यूके में आयोजित होने वाला है

By Dayanidhi
Published: Wednesday 18 August 2021
फोटो : संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - 2021

जलवायु परिवर्तन को लेकर होने वाला सम्मेलन कॉप 26, अक्टूबर 31 से 12 नवंबर 2021 के बीच ग्लासगो, यूके में आयोजित होने वाला है। आइए जानते हैं कॉप क्या है-

कॉप क्या है?

पार्टियों का सम्मेलन या कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज (कॉप) सम्मेलन जलवायु परिवर्तन पर सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है। सम्मेलन के पक्षकार सभी राज्यों का प्रतिनिधित्व कॉप में आयोजित किया जाता है, जिस पर वे सम्मेलन के कार्यान्वयन की समीक्षा करते हैं। कॉप द्वारा अपनाए गए किसी भी अन्य कानूनी उपकरण, संस्थागत और प्रशासनिक व्यवस्था सहित सम्मेलन के प्रभावी कार्यान्वयन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक निर्णय लेते हैं।

क्या होता है कॉप में?

कॉप के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य पार्टियों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय संचार और उत्सर्जन सूची की समीक्षा करना है। इस जानकारी के आधार पर, कॉप पार्टियों द्वारा किए गए उपायों के प्रभाव और सम्मेलन के अंतिम उद्देश्य को प्राप्त करने में हुई प्रगति का आकलन करता है।

कब और कहां शुरू हुआ था कॉप

कॉप की पहली बैठक मार्च, 1995 में जर्मनी के बर्लिन शहर में हुई थी। कॉप की बैठक तब तक बॉन के सचिवालय में होती है, जब तक कि कोई पार्टी सत्र की मेजबानी करने की पेशकश नहीं करती है। जिस तरह कॉप की अध्यक्षता (प्रेसीडेंसी) संयुक्त राष्ट्र के पांच मान्यता प्राप्त क्षेत्रों - अफ्रीका, एशिया, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन, मध्य और पूर्वी यूरोप और पश्चिमी यूरोप और अन्य करते हैं। कॉप सम्मेलन इन समूहों की जगहों के बीच बदलती रहती है।

कॉप, सीएमपी और सीएमए ब्यूरो क्या है?

यहां बताते चलें कि सीएमपी का मतलब : क्योटो प्रोटोकॉल के पक्षकारों की बैठक के रूप में सेवारत दलों का सम्मेलन है

सीएमए का मतलब : पेरिस समझौते के लिए पार्टियों की बैठक के रूप में सेवारत पार्टियों का सम्मेलन है

कार्यालय सम्मेलन, क्योटो प्रोटोकॉल, और पेरिस समझौते, उनके सत्रों के संगठन और सचिवालय के संचालन के तहत चल रहे काम के बारे में सलाह और मार्गदर्शन के प्रावधान के माध्यम से कॉप, सीएमपी और सीएमए की सहायता करता है। खासकर ऐसे समय में जब कॉप, सीएमपी और सीएमए सत्र में नहीं हैं। कार्यालय संयुक्त राष्ट्र के पांच क्षेत्रीय समूहों और छोटे द्वीप विकासशील राज्यों में से प्रत्येक द्वारा नामित पार्टियों के प्रतिनिधियों से चुना जाता है।

ब्यूरो मुख्य रूप से प्रक्रिया प्रबंधन के सवालों के लिए जिम्मेदार है। यह सलाह देकर और विभिन्न कार्यों में सहायता करके अध्यक्ष को अपने कार्यों को पूरा करने में सहायता करता है (उदाहरण के लिए सदस्य अध्यक्ष की ओर से परामर्श करते हैं)। ब्यूरो पार्टियों की साख की जांच करने, मान्यता प्राप्त करने वाले आईजीओ और गैर सरकारी संगठनों की सूची की समीक्षा करने और सम्मेलन को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए जिम्मेदार है।

अब तक कितने कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज (कॉप) सम्मेलन कब, कहां हुए?

क्र.संस्थानसत्रसम्मेलन
1 मैड्रिड, स्पेन कॉप 25 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - दिसंबर 2019 
2 केटोवाइस, पोलैंड कॉप  24 केटोवाइस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - दिसंबर 2018
3 बॉन, जर्मनी कॉप  23 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - नवंबर 2017
4 माराकेच, मोरक्को कॉप  22 माराकेच जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - नवंबर 2016
5 पेरिस, फ्रांस कॉप  21 पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - नवंबर 2015
6 लीमा, पेरू कॉप  20 लीमा जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - दिसंबर 2014
7 वारसॉ,पोलैंड कॉप  19 वारसॉ जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - नवंबर 2013
8 दोहा, कतर कॉप  18 दोहा जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - नवंबर 2012
9 डरबन, दक्षिण अफ्रीका कॉप  17 डरबन जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - नवंबर 2011
10 कैनकन, मेक्सिको कॉप  16 कैनकन जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - नवंबर 2010
11 कोपेनहेगन, डेनमार्क कॉप  15 कोपेनहेगन जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - दिसंबर 2009
12 पॉज़्नान, पोलैंड कॉप  14 पॉज़्नान जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - दिसंबर 2008
13 बाली, इंडोनेशिया कॉप  13 बाली जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - दिसंबर 2007
14 नैरोबी, केन्या कॉप  12 नैरोबी जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - नवंबर 2006
15 मॉन्ट्रियल, कनाडा कॉप  11 मॉन्ट्रियल जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - दिसंबर 2005
16 ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना कॉप  10 ब्यूनस आयर्स जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - दिसंबर 2004
17 मिलान, इटली कॉप  9 मिलान जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - दिसंबर 2003
18 नई दिल्ली, भारत कॉप  8 नई दिल्ली जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - अक्टूबर 2002
19 माराकेच, मोरक्को कॉप  7 माराकेच जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - अक्टूबर 2001
20 बॉन, जर्मनी कॉप  6-2 बॉन जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - जुलाई 2001
21 हेग, नीदरलैंड कॉप  6 हेग जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - नवंबर 2000
22 बॉन, जर्मनी कॉप  5 बॉन जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - अक्टूबर 1999
23 ब्यूनस आयर्स,अर्जेंटीना कॉप  4 ब्यूनस आयर्स जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - नवंबर 1998
24 क्योटो, जापान कॉप  3 क्योटो जलवायु परिवर्तन सम्मेलन - दिसंबर 1997

Subscribe to Weekly Newsletter :