खरीफ की बुआई में 6.32 फीसदी की बढ़ोतरी, धान की बुआई जारी

चालू मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 9 फीसदी अधिक बारिश हुई है, जिसके चलते खरीफ की बुआई बढ़ी है

By DTE Staff
Published: Friday 04 September 2020

दो दिन पहले सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में गिरावट के साथ-साथ खबर आई थी कि कृषि अकेला ऐसा क्षेत्र है, जिसमें वृद्धि हुई है। लगता है, यह वृद्धि आगे भी जारी रहने वाली है। 

4 सितंबर 2020 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, खरीफ 2020 के मौजूदा सीजन में 1095.38 लाख हेक्टेयर के रिकॉर्ड रकबे में बुआई की गई है। धान की बुआई अभी चल रही है, जबकि दालों, मोटे अनाजों, मिलिट्स और तिलहनों की बुआई लगभग समाप्‍त हो गई है। 

खरीफ सीजन की बुआई के अंतिम आंकड़े 02 अक्टूबर, 2020 को बंद हो जाएंगे। 3 सितंबर 2020 तक देश में खरीफ फसलों के तहत बुआई क्षेत्र की स्थिति इस प्रकार है:- 

चावल:धान की बुआई 396.18 लाख हेक्टेयर में की गई है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 365.92 लाख हेक्टेयर में बुआई की गई थी। इस प्रकार बुआई क्षेत्र में 8.27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

दलहन:दलहनों की बुआई 136.79 लाख हेक्टेयर में की गई है, जबकि पिछले वर्ष 130.68 लाख हेक्टेयर में बुआई की गई थी। इस प्रकार बुआई क्षेत्र में 4.67 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

मोटे अनाज:मोटे अनाजों की बुआई 179.36 लाख हेक्टेयर में की गई है, जबकि पिछले वर्ष 176.25 लाख हेक्टेयर में बुआई की गई थी। इस प्रकार बुआई क्षेत्र में 1.77 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

तिलहन:तिलहनों की बुआई 194.75 लाख हेक्टेयर में की गई है, जबकि पिछले वर्ष 174.00 लाख हेक्टेयर में बुआई की गई थी। इस प्रकार बुआई क्षेत्र में 11.93 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

गन्ना:गन्‍ने की बुआई 52.38 लाख हेक्टेयर में की गई है, जबकि पिछले वर्ष 51.71 लाख हेक्टेयर में बुआई की गई थी। इस प्रकार बुआई क्षेत्र में 1.30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

कपास:कपास की बुआई 128.95 लाख हेक्टेयर में की गई है, जबकि पिछले वर्ष 124.90 लाख हेक्टेयर में बुआई की गई थी। इस प्रकार बुआई क्षेत्र में 3.24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

जूट और मेस्टा:जूट और मेस्‍टा की बुआई 6.97 लाख हेक्टेयर में की गई है, जबकि पिछले वर्ष 6.86 लाख हेक्टेयर में बुआई की गई थी। इस प्रकार बुआई क्षेत्र में 1.68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

9 फीसदी अधिक बारिश

तीन सितम्‍बर, 2020 के अनुसार देश में 795 मि.मी. बारिश हुई, जबकि सामान्‍य औसत 730.8 मि.मी है अर्थात् 01 जून, 2020 से 03 सितम्‍बर, 2020 तक की अवधि के दौरान 9 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। जैसा केंद्रीय जल आयोग ने जानकारी दी है 03 सितम्‍बर, 2020 के अनुसार, देश के 123 जलाशयों में उपलब्ध जल भंडारण पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 104 फीसदी और पिछले दस वर्षों के औसत भंडारण का 120 फीसदी है।

Subscribe to Weekly Newsletter :