कोरोनावायरस अपडेट: 10 लोगों की मौत, मरीजों की संख्या 500 के पार

24 मार्च को कोविड-19 से दिल्ली में एक और मौत हो गई

By DTE Staff

On: Tuesday 24 March 2020
 

 

भारत में कोरोनावायरस संक्रमित बीमारी (कोविड-19) के मरीजों की संख्या 516 तक पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। 24 मार्च को दिल्ली में एक और मौत हो गई। यहां इससे पहले भी एक मौत हो चुकी है। हालांकि आईसीएमआर द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों की संख्या 536 हो चुकी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 24 मार्च को रात 8.15 बजे तक आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक अब सबसे ज्यादा मरीज केरल में हो चुके हैं। यहां मरीजों की संख्या 95 पहुंच चुकी है। इनमें 8 विदेशी शामिल हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 89 मरीज भर्ती हैं। जबकि गुजरात में 33, हरियाणा में 28 (11 मरीज ठीक हो चुके हैं), कर्नाटक में 37, पंजाब में 29, तेलंगाना में 35, उत्तर प्रदेश में 33, तमिलनाडु में 15, राजस्थान में 32, पश्चिम बंगाल में 9 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि इनमें से 40 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Subscribe to our daily hindi newsletter