चक्रवाती तूफान बिपरजॉय: राजस्थान के कई इलाकों में भरा पानी, कल भी होगी भारी बारिश

20 और 21 जून को उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने और आज, 20 जून को कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है

By Dayanidhi

On: Tuesday 20 June 2023
 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय ' के डिप्रेशन में जाने के बाद इसका असर अभी भी बना हुआ है। चक्रवाती तूफान के कारण उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर राजस्थान तथा दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के आस-पास के क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

मौसम विभाग ने उपरोक्त चक्रवाती तूफान के चलते बने कम दबाव तथा जैसे-जैसे चक्रवात कमजोर पड़ता जा रहा है, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने के आसार जताए हैं।

आज यानी 20 जून को पूर्वी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने तथा कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। वहीं 21 जून को भी पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के दौर के जारी रहने के आसार हैं।

वहीं 20 और 21 जून को उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने और आज, 20 जून को कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है

आज 20 जून को पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के आस-पास के इलाकों में भारी बारिश होने तथा अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

वहीं, 20 और 21 जून को दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादलों के जमकर बरसने तथा इसके अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में कई जगहों पर 300 मिमी बारिश हुई। अगले 24 घंटे में चक्रवात का असर खत्म हो जाएगा। कोटा के कुछ इलाकों को छोड़कर जहां भारी बारिश होगी, राज्य के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार 19 जून को अजमेर में 163 मिमी बारिश हुई। सुबह 10 बजे के करीब शुरू हुई बारिश देर शाम तक जारी रही। हालांकि अन्य जिलों की तुलना में बारिश कम थी, लेकिन अरावली की तलहटी में स्थित शहर को जलमग्न करने के लिए काफी थी।

19 जून को अन्य जिलों में भी भारी बारिश जारी रही, गढ़बोर (राजसमंद) में सुबह 8 बजे तक 385 मिमी बारिश हुई, देसुरी (पाली) 379 मिमी, शिवगंज (सिरोही) 345 मिमी, बाली (पाली) 345 मिमी, नगरफोर्ट (टोंक) 315 मिमी, कुम्भलगढ़ (राजसमंद) 269 मिमी, और नैनवा (बूंदी) 142 मिमी बारिश दर्ज की गई। पूरे राज्य के कई इलाकों में 10 से 100 मिमी के बीच बारिश हुई।

समुद्र से दूर रहने की चेतावनी
मौसम विभाग ने गुजरात तट, पश्चिम मध्य और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर, केरल-कर्नाटक तटों, लक्षद्वीप क्षेत्र, दक्षिण-पूर्व और आसपास के दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी तथा और श्रीलंका तटों में 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने उपरोक्त तूफानी हवाओं को देखते हुए मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने तथा किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए न जाने की चेतावनी जारी की है।

Subscribe to our daily hindi newsletter