उत्तर भारत में शीतलहर तथा दक्षिण में अभी भी मांडूस चक्रवात का असर बरकरार

अगले 24 घंटों के दौरान केरल और माहे तथा लक्षद्वीप में भारी बारिश की आशंका जताई गई है

By Dayanidhi

On: Tuesday 13 December 2022
 

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ निचले तथा मध्य स्तरों पर लगातार सक्रिय है, जो समुद्र तल से औसतन 7.6 किमी ऊपर है। जिसके कारण उत्तर भारत के मौसम में बदलाव होने का पूर्वानुमान है। वहीं ऊंचे पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी से उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। हिमाचल प्रदेश सहित देश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने के भी आसार हैं।

वहीं दक्षिण भारत की बात करें तो उत्तरी केरल और इससे सटे इलाकों के ऊपर चक्रवाती तूफान ‘मांडूस’ का बचा खुचा असर जारी है। जिसके कारण उत्तर केरल से लेकर कर्नाटक के तटों से दूर दक्षिण-पूर्व और आस-पास के पूर्व-मध्य अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे संबंधित चक्रवाती प्रसार समुद्र तल से औसतन 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके भारतीय तट से दूर पश्चिम,उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले दो से तीन दिनों के दौरान धीरे-धीरे कमजोर पड़ने का अनुमान है।

उपरोक्त मौसम संबंधी गतिविधि को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के दौरान तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान केरल और माहे तथा लक्षद्वीप में भारी बारिश की आशंका जताई है। आज यानी 13 दिसंबर की बात करें तो केरल और माहे तथा लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं

चक्रवाती गतिविधि, बारिश और तूफानी हवाओं को देखते हुए कल केरल और माहे के अलग-अलग हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से -5.1 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रहा। वहीं रायलसीमा के अधिकांश इलाकों में भी अधिकतम तापमान सामान्य से -5.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों कर्नाटक के कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से -3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

आज कहां पड़ेगी गरज के साथ बौछारें तथा कहां होगा वज्रपात
आज मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे तथा लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में बिजली कड़कने तथा गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका जताई गई है।

समुद्र से दूर रहने की चेतावनी
दक्षिण पूर्व और आसपास के पूर्वी मध्य अरब सागर, लक्षद्वीप क्षेत्र और केरल से लेकर कर्नाटक के तटों पर 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के 55 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने के आसार हैं।

उपरोक्त मौसम संबंधी गतिविधि को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को इन इलाकों में मछली पकड़ने तथा किसी तरह के व्यापार से संबंधित काम के लिए न जाने की चेतावनी जारी की है।

कहां छाया कोहरा?
आज सुबह के समय ओडिशा के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों पर मध्यम कोहरा तथा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के अलग-अलग इलाकों में हल्का कोहरा दर्ज किया गया।

कहां रही दृश्यता 500 मीटर या उससे कम?
आज सुबह के समय, पुरी में दृश्यता 25 मीटर, चंद्रबली, पारादीप और भुवनेश्वर हर जगह दृश्यता 50 मीटर, गोरखपुर और पूर्णिया हर जगह दृश्यता 200 मीटर तथा मालदा, विशाखापत्तनम और तिरुपति प्रत्येक जगह दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई ।

कहां रहा न्यूनतम तापमान सामान्य से कम?
कल, देश के मैदानी इलाकों में चूरू (पश्चिम राजस्थान) में न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कहां रहा अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक?
कल, बुलसर (गुजरात) में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?
कल, 12 दिसंबर को 8:30 से 5:30 के दौरान रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे के अधिकांश हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ हिस्सों और पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय और उत्तर आंतरिक कर्नाटक तथा लक्षद्वीप के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुए या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

कल कहां हुई 1 सेमी या उससे अधिक बारिश?
कल, 12 दिसंबर को 8:30 से 5:30 के दौरान आरोग्यवरम में 7 सेमी, चेन्नई, तंजावुर और कोडाइकनाल प्रत्येक जगह 3 सेमी, तिरुत्तानी, कोझिकोड और तिरुपति प्रत्येक जगह 2 सेमी, ओंगोल, नेल्लोर, तिरुपत्तूर और अमिनदिवी प्रत्येक जगह 1 सेमी बारिश दर्ज की गई।

कल कहा हुई बहुत भारी बारिश?
कल, 12 दिसंबर को 8:30 से 5:30 के दौरान रायलसीमा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई।

कल कहां चली आंधी?
कल, 12 दिसंबर को 8:30 से 5:30 के दौरान मध्य महाराष्ट्र और लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में बौछारों के साथ आंधी चली। आज 5:30 बजे के दौरान भी मौसम की इसी तरह की गतिविधि की आशंका जताई गई है।

Subscribe to our daily hindi newsletter