उत्तर पश्चिम भारत में और चढ़ेगा पारा, इन हिस्सों में बारिश-बर्फबारी, यहां वज्रपात के आसार

एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इसके, 28 फरवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों के मौसम को प्रभावित करने के आसार हैं

By Dayanidhi

On: Monday 27 February 2023
 
फोटो साभार : विकिमीडिया कॉमन्स

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ मध्य स्तरों पर पछुआ हवाओं में एक टर्फ के रूप में सक्रिय है। इसके कारण आज यानी 27 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है

वहीं आज उत्तरी असम के अलग-अलग हिस्सों में साथ गरज के साथ छींटे पड़ने तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है

एक के बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इसके, 28 फरवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों के मौसम को प्रभावित करने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने उपरोक्त मौसम संबंधी गतिविधि को देखते हुए 28 फरवरी से दो मार्च, 2023 के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और वज्रपात होने की आशंका जताई है।

28 फरवरी से दो मार्च के दौरान पंजाब में और एक और दो मार्च, 2023 को हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा होने की संभावना है।

एक मार्च, 2023 को कश्मीर घाटी और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने के आसार हैं

अगले पांच दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम तथा अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा होने की संभावना है।

कैसा रहेगा तापमान, कहां-कहां गर्मी ने दी दस्तक?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और गुजरात के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।

वहीं अगले पांच दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग के मानें तो अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस ऊपर रहने के आसार हैं।

Source : IMD

कहां छाया कोहरा?
आज सुबह के समय, पंजाब और पश्चिम बंगाल के गंगा के अलग-अलग तटीय हिस्सों में कोहरा देखा गया।

कहां रही दृश्यता 50 मीटर या उससे कम?
आज सुबह-सुबह, हल्दिया और बठिंडा प्रत्येक जगह दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई।

कहां रहा अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक?
कल, अकोला (विदर्भ) में अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कहां रहा न्यूनतम तापमान सामान्य से कम?
कल, देश के मैदानी इलाकों में गया (बिहार) में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कल कहां हुई बारिश और कहां पड़ी गरज के साथ बौछारें?
कल, 26 फरवरी को 8:30 से 5:30 के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कुछ हिस्सों तथा हिमाचल प्रदेश और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में बादल बरसे या गरज के साथ बौछारें पड़ी।

कहां चली आंधी?
कल, 26 फरवरी को 8:30 से 5:30 के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, सिक्किम तथा अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी चली।

Subscribe to our daily hindi newsletter