चौमास कथा: किताबों-चलचित्रों में सावन की घटा

फिल्मकारों और लेखकों को बारिश हमेशा ही लुभाती रही है। भारतीय सिनेमा से लेकर तमाम अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में बारिश कभी केंद्रीय भूमिका में रही है तो कभी गौण। अनेक फिल्मों के नाम और गीत में बारिश का जिक्र है। इसी तरह लेखकों के लिए भी बारिश कौतुहल और शोध का विषय रही है। डाउन टू अर्थ यहां कुछ चुनिंदा पुस्तकों और फिल्मों को अनुशंसित कर रहा है जो बारिश और मानसून को समझने में मददगार साबित हो सकती हैं

On: Monday 26 September 2022
 

Subscribe to our daily hindi newsletter