प्लास्टिक प्रतिबंध के प्रति क्यों घट रही है लोगों की दिलचस्पी?

जुलाई 2022 में जब भारत ने एकल उपयोग प्लास्टिक (सिंगल यूज प्लास्टिक अथवा एसयूपी) पर प्रतिबंध लगाया था, तब केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने “एसयूपी-सीपीसीबी” नामक मोबाइल एप्लिकेशन शुरू किया था। इसके जरिए लोगों को प्लास्टिक की अवैध बिक्री और उपयोग की शिकायत करने की सुविधा दी गई। लोगों की शुरुआती दिलचस्पी के बाद शिकायतों की रफ्तार धीमी पड़ रही है। इसका कारण केंद्रीय एजेंसी द्वारा शिकायतों का देर से निपटारा और जागरुकता में कमी हो सकती है

By DTE Staff

On: Saturday 12 August 2023
 

Subscribe to our daily hindi newsletter